Translate

सिंगापुर / इतिहास, संस्कृति, विकास, भूगोल.

SINGAPORE ( सिंगापुर)
सिंगापुर / इतिहास, संस्कृति, विकास, भूगोल.


    सिंगापुर कैसे एशिया का नंबर 1 देश बना ?


    मैं आज आपको कैसे सिंगापुर एशिया का नंबर वन देश बना जबकि साल 1965 में सिंगापुर की हालत बहुत खराब थी.गरीब और उसका क्राइम रेट बहुत ज्यादा था हालांकि वहाँ पर ड्रग्स की प्रॉब्लम भी बहुत ज्यादा थी। वहाँ पर सबसे ज्यादा दंगे लोक संख्या अधिक की समस्या देखनी पड़ रही थी. ऐसा क्या होता है इन 25 सालों में कि सिंगापुर सबसे जादा विकसनशील और पैसे कमाने वाला देश बन जाता है। आज सिंगापुर को टॉप फाइव सबसे अमीर देश में गिना जाता है। आज सिंगापुर में न के बराबर क्राइम और न के बराबर करप्शन है। सिंगापुर जनसंख्या कितनी हे.चलो तो फिर जानते हैं कैसे सिंगापुर बना एशिया का सबसे अमीर देश।

    सिंगापुर जनसंख्या कितनी हे?



    सिंगापुर बहुत छोटा देश है। इतना छोटा देश है कि उसे नक्शे पर ढूंढना बहुत मुश्किल है। सिंगापुर की लोकसंख्या 60 लाख है। पूरे सिंगापुर की क्षेत्रफल 700 स्क्वेयर किलोमीटर है।भारत के मुकाबले 15% ज्यादा लोकसंख्या सिंगापुर में है। दुनिया में तीसरे नंबर पर बहुत ज्यादा लोग संख्या वाला देश है। SINGAPORE नाम संस्कृत से पड गया हे।

    सिंगापुर में अलग अलग धर्म:-



    SINGAPORE
    सिंगापुर में अलग अलग धर्म के लोग साथ में रहते हैं। सिंगापुर में पांच प्रमुख धर्म है बौद्ध , मुस्लिम, ईसाई, ताओवादियों, हिंदू इसके अलावा भी पॉपुलेशन हैं जो छोटी छोटी संख्या मैं हैं जैसे कि यहूदियों, पारसी, जैन, सिख हे इनके अलावा ऐसा भी एक गुट है जो धर्म को नहीं किसी भी धर्म को नहीं मानता। सबसे ज्यादा लोग वहाँ पर चाइनीज, मलया ,आज ओर इंडिया के है।


    भारत के 10% लोग जो की तमिल, और बंगाल के हे वहाँ के मुख्य लोगों को समुद्री लोग कहा जाता है जो सदियों से वह रहते हैं।

    अगर पहले की बात करें तो सिंगापुर को व्यापारिक चौकी की तरह यूज़ किया जाता था।


    मलया ट्रेडर्स, थाई ट्रेडर्स, चाइनीज ट्रेडर्स, इंडियन ट्रेडर्स , जापनीस ट्रेडर्स ,अरब ट्रेडर्स, की तरफ से बहुत पहले सिंगापुर की जमीन पर इंडोनेशियन महाराज का कब्जा था। बाद में पुर्तगीज ने कब्जा किया बाद में डचके इस्ट इंडिया कंपनी कब्जा किया फिर 1919 में ब्रिटिश की ईस्ट इंडिया कंपनी बड़े ऑफिसर ने जिनका नाम था थॉमस राफेल उन्होंने खरीद लिया जोहर के सुल्तान से।


    थॉमस राफेल ने सिंगापुर को free port बना दिया।जो भी जहाज यहाँ से गुजरेगी उन्हें कोई भी फीस, टैक्स, कस्टम ड्यूटी देने की जरूरत नहीं। बाद में फिर साल 1869 में suez canal खुला उसके बाद अफ्रीका के जहाज को चारों तरफ से घूमकर जाने की जरूरत नहीं पड़ती थी उसकी वजह से और भी जहाज यहाँ पर आने लगे थे। ज्यादातर जहाज सिंगापुर को ईधन तरह यूज़ करते थे।पास में मलेशियाई देश में दो चीजों के उत्पादन मैं पॉपुलर थे टीन और दूसरा था रबर सिंगापुर इनके नजदीक था इस इसलिए सिंगापुर इनके प्रोडक्शन का हिस्सा बन गया था। इसकी वजह से आपको लगेगा कि सिंगापुर में बहुत डेवलप हो रही है। लेकिन ऐसा नहीं दोस्तों,


    इसके पीछे है एक काला सच असल में बात ये थी कि ब्रिटिश लोग बंगाल में जाकर अफीम उगाते थे उस अफीम की प्रोसेसिंग सिंगापुर में आकर करते थे ब्रिटिश लोगो ने चाइनीज लोगो को सिंगापुर में इसके प्रोसेसिंग के काम में लगाया था।और यहाँ पर सबसे खराब दर्जे का अफीम मिलता था और जो चाइनीज लोग यहाँ फैक्टरी में काम कर रहे थे वो घर से बहुत दूर थे इनको करने के लिए कुछ नहीं था इसलिए ये लोग अफीम के शिकार हो गए हजारों की संख्या में अफीम के एडिक्टेड लोग देखना को मिले सिंगापुर में नशीली दवाओं की लत लगने के कारण अपराध ज्यादा बढ़ने लगे लोक चोरी करने लगे साल 1941 में ऐसा स्कूल अनुमान लगाया गया था कि 18000 लोग व्यसनी हो गए थे सिंगापुर में 1940 के बाद करें तो ये टाइम था दूसरे विश्व युद्ध का उस वक्त जापानी सिंगापुर पर कब्जा कर लेते हैं ओर सिंगापुरी लोक जापानीज़ के सामने सरेंडर कर देते हैं।अगले 3.5 साल तक। जापानीज़ का राज़ रहता है सिंगापुर पर जापनीस पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर के रखते हैं।


    सिंगापुर को सिंगापुर के लोगों के साथ जैपनीज मजदूरी करवातें थे कत्लेआम मचा ते थे और उनके औरतों के साथ बदसलूकी की जयंती थी। जब 1945 मे जैपनीज़ युद्ध हारते हैं हैं और वो सिंगापुर छोड़ जाते हैं तब तक सिंगापुर में 30,000 से ज्यादा अफीम की लत लोगों को लग गई थी जुआ और वेश्यावृत्ति चारों तरफ फैली हुई थी बिल्डिंग के पूरी तरह से तबाह हो गई थी बेरोजगारी ज्यादा बढ़ गई थी उसी तरह खाने की बहुत ज्यादा कमी की वजह से लोग भूखे मर रहे थ इसकी वजह से सिंगापुर बहुत कमजोर हो गया था।

    सिंगापुर पर ब्रिटिश शासन:-



    दूसरा विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद ब्रिटिश फिर से एक बार सिंगापुर पर कब्जा कर लेते हैं। फिर ब्रिटिश आर्मी यहाँ पर हालात काबू में लाने की कोशिश करते हैं।


    गैस, पानी, लाइट दोबारा शुरू करते हैं खाने के लिए जगह जगह स्टॉल लगाए जात थे लता के लोग भूखे न मरें इसकी वजह से सिंगापुर के लोगों की जो ब्रिटिश के खिलाफ़ ब्रिटिश के लिए जो राय थी वो बदल जाती है एक अच्छी राय बन जाती है। इसका एक कारण था कि ब्रिटिश ने जेपनीज को हराया युद्ध मे जैपनीज ने अत्याचार किया सिंगापुर के लोगों के साथ। उसके बाद 1948 में सिंगापुर में पहली बार इलेक्शन होते हे इसे 1955 और 1958 में दो बार संशोधित किया गया था उसके बाद 1959 में उचित पूर्ण पैमाने पर चुनाव किये गए थे और इस इलेक्शन को जीतते है।

    सिंगापुर के पहले प्राइम मिनिस्टर।:-



    बड़े ही युवा नेता Lee kuan yew जो कि सेक्रेटरी थे जनरल ऑफ पीपल्स एक्शन पार्टी के ये बनते है सिंगापुर के पहले प्राइम मिनिस्टर। पहले इनका मानना था कि सिंगापुर एक स्वतंत्र देश की तरह नहीं आगे बढ़ पाएगा सिंगापुर को मलेशिया के साथ जुड़ जाना चाहिए 1963 में यही करते हैं सिंगापुर को मलेशिया के साथ जोड़ दिया जाता है।


    लेकिन मलेशिया को नहीं पसंद था कि सिंगापुर उसके देश का हिस्सा बन गया है उसके पीछे एक कारण था की 1964 में मलेशिया में जो इलेक्शन होने वाली थे PAP ने तय किया कि उसी इलेक्शन को कॉन्टेस्ट करें।


    मलेशिया के पॉलिटिशियंस को ये मंजूर नहीं था कि सिंगापुर की पार्टी नेशनल प्रतियोगिता करे कर मलेशिया का कहना था कि सिंगापुर अब ने 40% कमाई मलेशिय गवर्नमेंट को दे सिंगापुर के लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी.इसकी वजह से दंगे देखने को मिले इन दंगों की वजह से 1965 में ऐसा तय किया गया है कि सिंगापुर अलग कंट्री बनेगा मलेशिया से और अपना स्वतंत्र देश बनाएगा उस वक्त। ब्रिटिश का थोड़ा बहुत कंट्रोल था।


    साल 1967 ब्रिटिश ऐसा डिक्लेयर कर देते हैं कि वो अपने सारे सैनिक सिंगापुर से वापस बुलायेगा मगर ये अच्छी बात नहीं थी ब्रिटिश का बहुत बड़ा हिस्सा था सिंगापुर को चलाने में इसके अलावा सिंगापुर की अपनी आर्मी भी नहीं थी अगर ब्रिटिश वहाँ से चले जाते हैं, तो सिंगापुर अपने आप को प्रोटेक्ट नहीं कर पाता इसलिए सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर ने कहा ब्रिटिश को की थोड़ी देर और रुक जाओ और ब्रिटिश मान गया और कुछ दिनों के लिए रुक गया।

    ब्रिटिश के आखिरी चार साल:-



    ब्रिटिश ने सिंगापुर को 4 साल का वक्त दिया सुधारने के लिए अब सिंगापुर के पास 4 साल थे, अपने देश के ड्रग्स एडिक्ट हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए। और दंगों को संभालने के लिए पूर्व हाँ का क्राइम रेट कम करने के यहाँ से शुरू होती है सिंगापुर असली चमत्कारी कहानी।सिंगापुर के असली हीरो है प्राइम मिनिस्टर LEE KUAN YEW सिंगापुर के प्रेसिडेंट ने सोचा कि सबसे पहले आसपास के देशों के साथ शांति बनाए रखें।

    ASEAN संगठन की स्थापना:-



    साल 1967मैं को ASEAN संगठन की स्थापना करते हैं इसका मतलब होता है Association of southeast Asian Nations इसमें पांच देशों के विदेश मंत्री शामिल थे इंडोनेशिया, मलेशिया, द फिलीपींस,सिंगापुर और थाईलैंड इन पांचों देशों का मकसद था कि ओह अपनी आर्थिक स्थिति सोशल सांस्कृतिक शैक्षणिक और आधुनिकीकरण खेल के लिए एक दूसरे को सहयोग करें और दूसरा काम किया। अपने देश को पहचान करवा दी नेशनल सर्विस देश का हर लड़का जब 16.5 साल का होगा उसे नेशनल सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा हर देश ने ऐसा कानून लागू किया था कि हर बच्चे को 18 साल की उम्र में। आर्मी ज्वॉइन करनी पड़ेगी कुछ सालो इसके लिए सिंगापुर नेसरा काम किया कि वो अपने देश में शिक्षा को अधिक महत्त्व दिया वहाँ पर अच्छे गवर्नमेंट स्कूल फीस, कम उच्चतम शिक्षा, ऐसे सुविधा दी गई ।


    चौथा काम किया सिंगापुर के प्राइम मिनिस्टर ने वो लोगों के पास गए और कहा कि हमारा देश बहुजातीय राष्ट्र होगा। हम कोई चाइनीज नहीं है। हम कोई इंडियन राष्ट्र नहीं है हमारा देश किसी भी धर्म के नाम पर नहीं बन रहा किसी भी भाषा के नाम पर देश नहीं बन रहा किसी संस्कृति के नाम पर नहीं बन रहा हम उस देश में रहते हैं जो हर एक इंसान बराबर होगा। इस चीज़ को लागू करने के लिए सिंगापुर की सरकार नहीं।


    एसी पॉलिसी निकली की वो गवर्नमेंट की मकान में अगर रहना चाहते हैं तो उसमें 40% मलयालम, 80% चायनीज और कुछ प्रतिशत भारतीय रहेंगे ऐसी पॉलिसी जारी की उसे HDB ETHNIC INTEGRATION POLICY (1989) नाम दिया स्कूल में सिखाया गया कि हर धर्म, हर लोग एक समान है।

    सिंगापुर को साफ रखने की पहल:-



    उसके बाद जो पाँचवा काम किया वह सिंगापुर को सुंदर बनाने के लिए साफ सुथरा बनाने का इसलिए सिंगापुर में स्वच्छ सिंगापुर मिशन चालू कर दिया ये अभियान बड़ी सख्ती से लागू कर दिया गया चिंगम पर बैन लगा दिया गया अगर कोई सड़क पर थूकता है स्मोकिंग करता है या फिर रास्ते पर कचरा फेंकता है जुर्माना लगा दिया।
    छठा प्रॉब्लम था कि सिंगापुर में मलिन बस्तियां बहुत ज्यादा थी इन बस्ती वालों के लिए नए बिल्डिंग बनाए गए और 30,000 से ज्यादा लोगों को उस बिल्डिंग में शिफ्ट करा दिया गया.

    पानी, गैस, इलेक्ट्रिसिटी जैसी सुविधा को उस बिल्डिंग में पहुंचाया गया आज भी 80% से ज्यादा लोग पब्लिक हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। इसकी वजह से घरों की समस्या सिंगापुर में लगभग। खत्म हो गई थी जो लोग सड़क पर सब्जिया जैसे चीजें बेच देते हैं उनके लिए नए मार्केट खड़े कर दिए गए नदियों को साफ किया गया। उस 3000 के करीब इंडस्ट्रीज को खड़ा कर दिया गया।

    सिंगापुर की आरोग्य सेवा बेहतरीन की:-



    आठवा काम जो किया सिंगापुर में वो था कि लोगों के आरोगयों को ठीक किया गया। गवर्नमेंट हेल्थ केयर सेंटर खड़ी किए गए जो कि बड़े सस्ते दामों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधा को बढ़ाया गया प्राइवेट व्हीकल कम करने के लिए ज्यादा टैक्स लगाया गया।


    आपके दिमाग में एक सवाल जरूर उठा होगा कि इन सब चीजों के लिए सरकार के पास पैसे कहाँ से आ रहा था? इसका जवाब ये है कि खुद की सरकार की कंपनियां ट्रांसपोर्ट में न्यूज़ में और अन्य कोई क्षेत्रों में खुद से काम करती है वैसे ही वो हवाई उड़ान में ओर बाहर के देशों की कंपनियों में इन्वेस्ट करके पैसा कमाती है।

    सिंगापुर टैक्स सिस्टम:-



    और भी तरीके में मोटर व्हीकल टैक्स है वेल्थ टैक्स से प्रॉपर्टी टैक्स से और जीएसटी भी है इन तरीकों से भी सरकार पैसे कमाती है। पैसों का सहि तरीके से इस्तेमाल सरकार के साथ साथ लोग भी कर रहे थे वैसे ही सिंगापुर की सरकार ने जहाजों की ले अच्छा पोर्ट बनाएँ बेहतरीन हवाई अड्डा बनाए बाहर की देशो के लिए सरकार ने टैक्स रेट कम कर दिए गए फालतू की कागजों की कार्रवाई को कम कर दिया गया. बाहर के देशों के लोगों को सिंगापुर में बिज़नेस करने के लिए बुलाया गया इस पूरे देश में करप्शन को मिटा दिया गया।


    पहले 10 देशों में घूसखोरी मुक्त देश बनाया। इस चीज़ को कामयाब बनाने के लिए वहाँ के सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ा दी गई। इतनी ज्यादा तनख्वाह की उनको घूस लेने की जरूरत नहीं पड़ती।


    और अगर कोई घूस लेता है तो उनको कड़ी सजा दी जाती है अगर कोई नेता या मंत्री घूस भी लेता है तो उनको भी कड़ी सजा का प्रावधान किया गया सिंगापुर में पौधों को लगाने के लिए मिशन चालू किया लोगों को स्किल्स सिखाए गए। लोगों को इतना बेहतरीन तरीके से सिखाया गया कि लोग अब हर सेक्टर में काम करने लगे थे अपने देखा होगा कि पूरी कहानी में हीरो कौन है?


    LEE KUAN YEW फिर भी आज भी सिंगापुर देश में उनके कोई स्टेच्यू या मंदिर दिखाई नहीं थे इसका एक कारण था कि सिंगापुर के जो चालू प्राइम मिनिस्टर हैं उन्होंने LEE KUAN YEW के मृत्यु के एक महीने बाद स्टेट में दिया था कि उन्हें अपनी छवि को प्रदर्शित करने आदत नहीं थी तो आपने मेरा ये पूरा आर्टिकल बड़के समझा होगा कि कैसे सिंगापुर नए अपने आप को एशिया पांचवा अमीर देश बनाया।
    अगर आपको मेरा है या आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिएगा धन्यवाद।

    प्रश्नोत्तरी:-

    1: सिंगापुर की जनसंख्या कितनी है ?
    ऊ: 2021 तक, सिंगापुर की जनसंख्या लगभग 5.7 मिलियन लोग हैं।

    2. सिंगापुर की आधिकारिक भाषा क्या है?
    ऊ: सिंगापुर की आधिकारिक भाषाएँ अंग्रेजी, मंदारिन, मलय और तमिल हैं।

    3.सिंगापुर में किस मुद्रा का उपयोग किया जाता है?
    ऊ: सिंगापुर में इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा सिंगापुर डॉलर (एसजीडी) है।

    4. सिंगापुर में कुछ लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण क्या हैं?
    ऊ: सिंगापुर में कुछ लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में मरीना बे सैंड्स, गार्डन बाय द बे, सेंटोसा द्वीप और मेरलियन स्टैच्यू शामिल हैं।

    5.  सिंगापुर में मौसम कैसा है?
    ऊ: सिंगापुर में उच्च आर्द्रता और तापमान के साथ एक उष्णकटिबंधीय वर्षावन जलवायु है जो पूरे वर्ष 25 से 32 डिग्री सेल्सियस तक होती है।

    6. सिंगापुर के शिक्षा विभाग की क्या भूमिका है?
    उत्तर: सिंगापुर का शिक्षा विभाग छात्रों में समग्र विकास और आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा नीतियों और कार्यक्रमों के विकास और कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है।

    7. सिंगापुर व्यापार और उद्योग विभाग कैसे व्यवस्थित है?
    उत्तर: सिंगापुर व्यापार और उद्योग विभाग सिंगापुर में आर्थिक विकास, व्यापार और उद्योग से संबंधित नीतियों को लागू करने के लिए जिम्मेदार छह सांविधिक बोर्डों में संगठित है।

    8. सिंगापुर के सांख्यिकी विभाग का क्या कार्य है?
    उत्तर: सिंगापुर का सांख्यिकी विभाग सरकारी एजेंसियों, व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने में सहायता करने के लिए सटीक, समय पर और प्रासंगिक सांख्यिकीय जानकारी प्रदान करता है।

    9. सिंगापुर स्वास्थ्य विभाग किसके लिए जिम्मेदार है?
    उत्तर: सिंगापुर का स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य संबंधी नीतियों और कार्यक्रमों के विकास और कार्यान्वयन के माध्यम से सिंगापुर के सभी निवासियों के लिए सस्ती, गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है।

    10. सिंगापुर के आप्रवासन और चेकप्वाइंट प्राधिकरण विभाग की क्या भूमिका है?
    उत्तर: सिंगापुर डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन एंड चेकपॉइंट्स अथॉरिटी सिंगापुर की राष्ट्रीय सुरक्षा की सुरक्षा करती है और इमिग्रेशन और कस्टम कार्यों के माध्यम से अपनी सीमाओं के पार लोगों और सामानों के प्रवेश और निकास को नियंत्रित करती है।

    अगला लेख:-


    1) अमेरिकी बैंक संकट/कारण, परिणाम, बैंक आय।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ